उन्नाव: गंगाघाट निवासी समीक्षा शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गौरांग राठी से मुलाकात की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा कौमुदी पाण्डेय भी मौजूद रहीं। प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय ने पूरे मामले को विस्तार से रखते हुए पत्थरबाजी की घटना को हृदयविदारक बताया और इसमें शामिल अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही गंगाघाट क्षेत्र में संचालित शराब ठेकों पर कड़ी निगरानी रखने तथा ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाने की भी अपील की गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी अधिकारी से वार्ता की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। Post navigation पुरवा पुलिस को सफलता, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ऑपरेशन रक्षा के तहत मराला चौराहा में होटलों का सघन निरीक्षण, बाल दुर्व्यापार पर सख्ती