उन्नाव– जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद उन्नाव में बाल दुर्व्यापार से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन रक्षा’ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत एएचटी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना मराला चौराहा क्षेत्र में स्थित होटलों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल संचालकों को बाल अधिकारों की सुरक्षा, बाल श्रम तथा बाल दुर्व्यापार के विरुद्ध लागू कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। टीम ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कानून उल्लंघन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा। संयुक्त टीम में एएचटी उन्नाव के थाना प्रभारी श्याम नारायन, उपनिरीक्षक दशरथ, चाइल्ड हेल्पलाइन उन्नाव के परियोजना समन्वयक दिवाकर ओझा, महिला आरक्षी मीनू तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर अम्बरीष शामिल रहे। Post navigation गंगाघाट की समीक्षा शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग, डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा ब्लैक आउट व मॉक ड्रिल, डीएम ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक