23 जनवरी को सायं 06 बजे पुलिस लाइन में होने वाले ब्लैक आउट और माक ड्रिल के आयोजन के द्रष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों की वैठक लेकर दिया निर्देश
आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी 2026 को किए जाने वाले ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को ब्लैक आउट और माक ड्रिल पुलिस लाइन में शाम 6:00 बजे किया जाएगा जिसमें नागरिक सुरक्षा आपदा मित्र अग्निशमन पुलिस स्वास्थ्य बिजली होमगार्ड व अन्य सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहेंगे। कहा सभी विभाग समन्वय के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। कहा
माक ड्रिल और ब्लैक आउट का आयोजन ठीक ढंग से सुनिश्चित कराया जाए ।कहा कि ब्लैक आउट के दौरान शाम 6:00 बजे चेतावनी के लिए सायरन बजा कर मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। कहा इस दौरान बिजली विभाग संबंधित क्षेत्र की रोड लाइट बंद करेंगे घरों व दुकानों की लाइटें 15 से 20 मिनट के लिए बंद करनी होगी। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को हवाई हमले व अन्य किसी आपात स्थिति से बचाव के बारे में बताया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुलिस अधीक्षण अभियंता बिजली व उन संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी किए जाने के निर्देश दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिविल डिफेंस के नवनियुक्त स्वयंसेवकों को आईडी कार्ड को टी शर्ट भेंट कर शुभकामनाएं दिया कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विधेस कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *