आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में पन्ना लाल सभागार मे प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की जनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री रवि चन्द्र प्रकाश ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना अन्तर्गत 11 विभागो की 36 योजनाओ का पांच वर्षीय कार्ययोजना क्षेत्रीय मांगनुसार तैयार करने पर विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराई। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज द्वारा बताया गया कि कृषको के उत्पादो को चंडीगढ यूनीवर्सिटी के मेस एवं जनपद मे स्थापित मे माॅल मे सीधे आपूर्ति किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि जनपद मे विगत 10 वर्षो मे जितना ऊसर भूमि का सुधार भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया गया है उसके सापेक्ष मे कितनी भूमि को ऊपजाऊ किया गया है, उसी के सापेक्ष कार्ययोेजना तैयार कर ऊसर भूमि को ऊपजाऊ बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। ताकि कृषि के क्षेत्र में जनपद उत्पादकता मे वृद्धि की जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने ड्रोन दीदी को प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक के प्रस्ताव कल्याणी नदी का जीर्णोद्धार कर डेम बनाकर कृषको को सिचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया ।

जिलधिकारी ने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा मनेरगा कन्र्वेजेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायतो के तालाबो जीर्णोधार कर उनके पट्टे कराकर मछली पालन कराने के लिये कृषको को प्रेरित किया जाय। जिलाधिकारी ने एक हेक्टेयर से ऊपर वाले मत्स्यपालकों के कैंप लगाकर केसीसी कार्ड बनवाने के निर्देश दिया।

श्रीमती अर्चना सिंह प्रभारी कृषि केन्द्र धौरा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा मे मृदा नमूना की लैब स्थापित की जाये जिसमे एन0जी0ओ0/संस्था के माध्यम से नमूना लेकर उसकी जांच कर सही स्थिति कृषक को बताकर उसी अनुपात मे उर्वरको का प्रयोग किया जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई की जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से संबंधित सभी विभाग रुचि लेकर आवश्यक कार्रवाई करें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से जुड़े सभी बिंदुओं पर प्राथमिकता से करवाई किया जाए।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी , सुश्री कृतिराज श्री रवि चन्द्र प्रकाश उप कृषि निदेशक,, डा0 अर्चना सिंह इंचार्ज कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा, श्री शंशाक जिला कृषि अधिकारी, श्री सुरेन्द्र राम भाष्कर जिला उद्यान अधिकारी, श्री सुमित कुमार डी0डी0एम0 नाबार्ड, एवं योजना के समस्त सदस्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *