सहायक श्रमायुक्त श्री एस.एन. नागेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, सिठौलीकलां, मोहनलालगंज, लखनऊ में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रवेश लखनऊ मंडल के जनपद लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं हरदोई के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों के लिए है। कक्षा 6 में कुल 160 सीटें (80 बालक व 80 बालिका) तथा कक्षा 9 में कुल 60 सीटें (30 बालक व 30 बालिका) उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक निःशुल्क ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संबंधित जनपद के श्रम कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ से प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। पात्रता शर्तें आवेदक निर्माण श्रमिक होने की स्थिति में उसका श्रमिक कार्ड अद्यतन नवीनीकृत होना चाहिए तथा 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की बोर्ड सदस्यता पूर्ण हो। कोविड-19 से अनाथ बच्चे जिनका महिला कल्याण विभाग में पंजीकरण हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र हों। कक्षा 6 के लिए जन्म तिथि 1 मई 2014 से पहले एवं 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए। कक्षा 9 के लिए जन्म तिथि 1 मई 2011 से पहले एवं 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे ही पात्र होंगे। सभी वर्गों को आरक्षण नियमानुसार देय होगा। विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय विद्यालय। बालक व बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास। निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भोजन, छात्रावास एवं गणवेश की सुविधा। खेलकूद व सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास। बालक व बालिकाओं के लिए सीटों का अनुपात 50:50। आवश्यक अभिलेख अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति (यदि लागू हो)। अनाथ होने की स्थिति में माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति। अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र। आवेदक का पैन नंबर। जाति प्रमाण पत्र। तीन पासपोर्ट साइज फोटो। महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026, सायं 5 बजे तक प्रवेश परीक्षा तिथि: 22 फरवरी 2026 परीक्षा समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा लखनऊ मंडल के जनपद लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं हरदोई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व संबंधित जनपदीय श्रम कार्यालय से उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। Post navigation प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की जनपदीय समीक्षा बैठक, डीएम गौरांग राठी ने दिए अहम निर्देश जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश