उप कृषि निदेशक श्री रवि चंद्र प्रकाश ने बताया कि आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को विकास भवन सभागार में राज्य सहायतित नि:शुल्क दलहन एवं तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला अधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत मूंग एवं मूंगफली बीज मिनीकिट का वितरण किया जाना है। मूंग बीज मिनीकिट के लिए निर्धारित 40 के लक्ष्य के सापेक्ष दर्शन पोर्टल 2.0 के माध्यम से कुल 95 कृषकों द्वारा बुकिंग कराई गई, जो लक्ष्य से अधिक होने के कारण ई-लॉटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। इसी प्रकार मूंगफली बीज मिनीकिट के लिए 50 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 187 कृषकों द्वारा बुकिंग की गई। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार ई-लॉटरी आयोजित की गई। उप कृषि निदेशक ने बताया कि ई-लॉटरी में जिन कृषकों का चयन कन्फर्म होगा, उनके मोबाइल नंबर पर विजेता (Winner) का संदेश भेजा जाएगा। चयनित कृषकों को राज्य सहायतित नि:शुल्क बीज मिनीकिट का लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देना तथा कृषकों को उन्नत बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना है। Post navigation जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती, टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित