जिलाधिकारी ने ली अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाए जाने से संबंधित गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्सा ना जाए कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए- जिलाधिकारी

अधिक चालान वाले वाहनों के वाहन स्वामियों पर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए- जिलाधिकारी

उपखनिजों के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच टास्क फोर्स कमेटी द्वारा सक्रिय रूप से किया जाए

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिला अधिकारी ने जिला खनन अधिकारी से अवैध खनन एवं परिवहन पर अब तक की गई कार्यवाही अवैध खनन पर रोक लगाए जाने के लिए बनाए गए प्लान वाहनों की जांच से संबंधित बिंदु, खनन की दी गई परमिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी हांसिल की।

जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए जो वाहन चालक अवैध खनन के कार्य में संलिप्त हैं और उनके वाहनों के दो से अधिक बार चालान हो चुके हैं उन वाहन स्वामियों का नाम पता की सूची प्राप्त कर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए ।

इसी प्रकार जो व्यक्ति बार-बार अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए । जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टास्क फोर्स से सम्बंधित तहसील स्तर पर एक ग्रुप तैयार करें व अवैध खनन पर कार्यवाही के लिए एक प्रारूप बनाया जाए ताकि कार्यवाही की रिपोर्ट समय से प्राप्त हो सके । जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनन अधिकारी खनन की परमिशन भली भांति जांच परख कर दिया जाए उसके सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन ठीक ढंग से कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी से ओवरलोड वाहनों व अवैध खनन के डंपरों के मूवमेंट तथा अवैध खनन से सम्बंधित वाहनों पर क्या कार्यवाही की गई है जानकारी ली। निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी रजिस्टर्ड वाहन है ब्लैकलिस्टेड हैं उन वाहनों पर क्या कार्रवाई की गई है इसकी शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए जो चालान नहीं भर रहे हैं विभाग में पंजीकृत हैं उन वाहन स्वामियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए । जिलाधिकारी जिला खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुर्तजा नगर में बनाये गए व्हीकल डिटेंशन यार्ड में अवैध खनन से सम्बन्धित पकड़े गए वाहनों को खड़ा किया जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। कहा की अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित वाहनों के क्या-क्या चेक किया जाना है एक चार्ट बना लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उप खनिजों का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के लिए गठित टास्क फोर्स सक्रिय रूप से कार्य करे। कहा m chek app के माध्यम से उप खनिज के परिवहन की वैधता की रियल टाइम की जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अपर पुलिस अधीक्षक सदर जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *