उन्नाव 20 जनवरी 2026– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार ने बताया है कि जनपद उन्नाव में एफएमडी टीकाकरण का महाअभियान 22 जनवरी 2026 से प्रारम्भ हो रहा है तथा यह 10 मार्च 2026 तक चलेगा। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद उन्नाव में पशुओं में संक्रामक घातक बीमारी खुरपका, मुॅहपका (एफएमडी) रोग को जड़ से मिटाने के लिए सातवे चरण के टीकाकरण का बिगुल फूक दिया गया है। आगामी 22 जनवरी 2026 से पूरे जनपद में विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है जो अगले 45 दिनो तक युद्ध स्तर पर चलेगा। जिले को कुल 340000 एफएमडी वैक्सीन अभी तक प्राप्त हो चुकी है। जिससे जनपद के गोवंशो एवं महिषवंशी पशुओं को सुरक्षा का कवच मिल सकेगा। सबसे खास बात यह है कि यह पूरा टीकाकरण निःशुल्क है। उन्होने बताया है कि पशु पालन विभाग की टीमें इस अभियान के तहत गाॅव की हर गली और हर खूंटे तक पहुॅचेगी। विभाग का लक्ष्य शत् प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करने का है, ताकि जिले के पशुओं को संक्रामक और जानलेवा बीमारी से पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके। खुरपका मुंहपका बीमारी पशुओ की विषाणुजनित बीमारी है जोकि छूआछूत की बीमारी है। इस सम्बन्ध में पशु पालकों से अपील की गयी है कि इस सरकारी अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले और अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराये। यह टीकाकरण पूर्णतयः निःशुल्क है। Post navigation अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती, टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित थाना अजगैन पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार