वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10.11.2025 को थाना अजगैन पर वादिनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 526/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 19.01.2026 को उप निरीक्षक मोर मुकुट पाण्डेय द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए मुकदमे से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने चकलबंशी चौराहे से अभियुक्त राजू पुत्र राम स्वरूप, निवासी उनवा, थाना सफीपुर, जनपद उन्नाव, उम्र करीब 33 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 64 बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। थाना अजगैन पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों के विरुद्ध सख्त संदेश गया है। Post navigation उन्नाव में 22 जनवरी से एफएमडी टीकाकरण का महाअभियान शुरू अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने थाना माखी का किया औचक निरीक्षण