उन्नाव– जनपद उन्नाव में पुलिस अधोसंरचना को सुदृढ़ किए जाने के क्रम में आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अखिलेश सिंह द्वारा थाना बांगरमऊ के नवनिर्मित मुख्य द्वार का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ श्री अखिलेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लोकार्पण के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना परिसर, मिशन शक्ति केंद्र, भोजनालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली, स्वच्छता एवं सुविधाओं का गहन अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे थाना स्तर पर जनसेवा की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों से संवाद किया गया। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रहरियों को कंबल वितरित किए गए तथा उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने एवं स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *