उन्नाव 29 जनवरी 2026 कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 जनवरी 2026 को अकरमपुर स्थित इंडो प्रोसोया फूड्स प्रा0 लि0 कम्पनी में केमिकल और गैस रिसाव से सम्बन्धित माॅकड्रिल की तैयारियों से सम्बन्धित आनलाइन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि 11वी बटालियन वाराणसी द्वारा प्रातः 11.00 बजे इंडो प्रोसोया फूड्स प्रा0 लि0 अकरमपुर में जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत कारखाने के अन्दर तथा बाहरी क्षेत्र में केमिकल और गैस रिसाव के बचाव से सम्बन्धित माॅकड्रिल (मूक अभ्यास) का आयोजन किया जायेगा। इस माॅकड्रिल के माध्यम से बताया जायेगा कि ऐसी स्थिति में हमेे क्या करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एनडीआरएफ के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के तहत सौपी गयी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अनूप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी, पुलिस विभाग से नामित श्री प्रदीप मौर्या, तहसीलदार श्रीमती सुरभि गौतम, आपदा विशेषज्ञ श्री विवेक कुमार, आपदा सहायक श्री मोहित अस्थाना, इण्डो प्रोसोया प्रा0लि0 से श्री अरूण कुमार शुक्ला, श्री अमित मिश्रा एवं श्री लखन कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे। Post navigation थाना बांगरमऊ के नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण, वरिष्ठ अधिकारियों ने किया परिसर निरीक्षण