आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की उपस्थित में कलेक्ट्रेट के पन्ना लाल सभागार में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की पुण्ड तिथि 30 जनवरी पर आयोजित शहीद दिवस पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोग की जागरूकता विषयक संदेश को जिला अधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में पढ़कर सुनाया गया जिसको उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने दोहराया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोग से मुक्त हो चुके व्यक्तियों को कुष्ठ रोग स्वास्थ्य किट प्रदान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विधेस जी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचएन सिंह जिला पर्यटन अधिकारी श्री संतोष कुमार जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कलेक्ट्रेट के सभी पटलों के पटल सहायक उपस्थित रहे। Post navigation शहीदों की स्मृति में उन्नाव पुलिस ने किया मौन धारण मत्स्य पालकों के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन