मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, उन्नाव श्री बाल किशोर दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना अंतर्गत एन०एफ०डी०पी० पोर्टल पर पंजीकरण एवं जलीय कृषि बीमा (मत्स्य बीमा) का प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 05.02.2025 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक कृषि भवन, उप निदेशक कृषि कार्यालय, दोस्ती नगर, उन्नाव में किया जाना प्रस्तावित है। जनपद के समस्त मत्स्य पालकों से अनुरोध है कि कृपया निर्धारित तिथि, व स्थान पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक जलीय कृषि बीमा (मत्स्य बीमा) से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए निःशुल्क जलीय कृषि बीमा करायें। साथ ही दिनांक 31.01.2026 को प्रातः 11:00 बजे से सायंकाल 3:00 बजे तक ग्राम सभा अरसंदा, वि०ख० हिलौली, उन्नाव तथा ग्राम ख्वाजगीपुर मजरे जमुनहिया बंगर, बॉगरमऊ, उन्नाव लग रहे कैम्प में मत्स्य गतिविधियों से जुड़े सभी व्यक्ति उपस्थित होकर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना अन्तर्गत एन०एफ०डी०पी० पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। बताया कि पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नवत है:- आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर (आधार से लिंक), बैंक पासबुक, पट्टे पर आवंटित तालाब का शर्तनामा. मत्स्य बीज क्रय की रसीद, निजी तालाब के लिए खतौनी। Post navigation शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि हज-2026 यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेल्फ फ्लाइट बुकिंग सुविधा शुरू