उन्नाव- विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला बांग्लादेशी गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे स्वाट, सर्विलांस व थाना बीघापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बांग्लादेशी गिरोह के 05 सदस्य किये गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना बीघापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विदेशी मुद्रा का लालच देकर ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.02.2025 को वादी मुकदमा श्री मानू सोनी पुत्र बिन्दा चरन निवासी ग्राम पूरेचन्दू मजरे कलही थाना सरेनी जनपद- रायबरेली हाल पता नवरंग का पुरवा मेन रोड थाना लालगंज जिला रायबरेली ने थाना बीघापुर पर तहरीरी सूचना दी कि दो अज्ञात अभियुक्त वादी को भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी मुद्रा रियाल देने का लालच देकर –वादी से करीब एक लाख पचपन हजार रुपया लेकर बदले में कागज की गड्डी दे कर टप्पेबाजी करके मौके से चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बीघापुर पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 24.02.2025 को थाना बीघापुर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल द्वारा अभियुक्तगण 1.अब्दुल जलील पुत्र अब्दुल हुसैन उम्र 46 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी जमुना पर लोहवन जनपद मथुरा 2.मासूम मुल्ला पुत्र शाहद अली मुल्ला उम्र 36 वर्ष नि0 काली कतला थाना जीवन तला जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल 3.मिन्टू पुत्र सुकूर अली उम्र 32 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी कोदवन ग्राम थाना जमुनापर मथुरा 4.हमीदा पत्नी मिन्टू उम्र 30 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी लोहवन ग्राम थाना जमुनापार मथुरा 5.अफरोजा पत्नी खैरुल उम्र 35 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी जनपद मथुरा को ग्राम ठगपुरवा कट के पास से गिरफ्तार किया। गया जिनके पास से टप्पेबाजी के बचे हुए 44,020/- रूपये व अन्य अपराधो से संबंधित अवैध कागजात,मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बांग्लादेशी वीजा पासपोर्ट, नोटनुमा मोड़कर बनाया गया कागज का बण्डल, बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट आदि बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग विदेशी मुद्रा को सस्ती दर मे देने का लालच देकर लोगों को फंसाकर ठगी करते हैं । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 338/339/340(2)/317(2)/111 BNS की बढोत्तरी कर बरामद मो0सा0 को 207 MV ACT मे सीज कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। Post navigation उन्नाव: धूम धाम से शहर में निकलेगी भूत भावन भगवान शिव की बारात उन्नाव: 15000/- रू0 का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर गिरफ्तार