उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगागाट व थाना दही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15,000/- रू0 के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.11.2024 को थाना दही पर मु0अ0सं0 243/2024 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट बनाम 1.पूरन पुत्र पीताम्बर निवासी ग्राम सलारी खेडा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 39 वर्ष, 2.अंकित वर्मा पुत्र स्व0 प्रताप नरायण वर्मा निवासी ग्राम बन्थर थाना अचलगंज जिला उन्नाव उम्र 23 वर्ष, 3.रंजीत वर्मा उर्फ घसीटे पुत्र स्व0 सुरेश निवासी दयालखेडा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्र0नि0 गंगाघाट द्वारा की जा रही है। अभियुक्तगण पूरन व रंजीत वर्मा पूर्व से जिला कारागार उन्नाव में निरुद्ध है परन्तु नामित अभियुक्त अंकित वर्मा लगातार फरार चल रहा था। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-24-at-5.51.19-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला बांग्लादेशी गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे भ्रष्टाचार की भी मर्यादा को लांघ गए सदर तहसीलदार