आज दिनांक 17.04.2025 को श्री रामध्यान पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन उन्नाव, श्री राजदेव वाचक पुलिस अधीक्षक उन्नाव, ए.एस.आई. श्री विजित कुमार श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सीसीटीएनएस उन्नाव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव मे जनपद के समस्त थानों से आए विवेचकगण एवं गूगल मीट के माध्यम से जुड़े जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों एव विवेचकगण को जमानत नोटिसों में प्रस्तरवार आख्याओं के साथ मा0 उच्च न्यायालय में प्रेषित किये जाने वाले 19 बिंदुओं के संशोधित प्रारूप, सुशील गोयल बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य मे पारित आदेश के संबन्ध में किस अधिनयम में परिवाद व किस अधिनियम में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की जानी है, ई साक्ष्य एप एवं ई सम्मन के प्रयोग विषयक विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। Post navigation 19 अप्रैल को संपन्न होगा जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस