उन्नाव 30 अगस्त 2025 *विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।*

 

बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर विचार किया गया। इसमें एम0 ओ0 यू0 से संबंधित 8 प्रकरण, पी0 डब्ल्यू0 डी0 से सम्बंधित 1 प्रकरण, विद्युत विभाग से सम्बंधित 1 प्रकरण, यूपी सीडा से सम्बंधित 5 प्रकरण तथा जिला पंचायत से सम्बंधित 7 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस प्रकार कुल 22 प्रकरण बैठक में रखे गये। बैठक में रखे गये प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बधित विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों की समस्याओ को प्रार्थमिकता से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

 

बैठक में विद्युत अपग्रेडेशन, विद्युत ट्रिपिंग, ज़मीनो की उपलब्धता, रास्तो का मरम्मतीकरण, प्रकाश व्यवस्था, नालो की सफाई, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात पाने हेतु विद्युत विभाग द्वारा अच्छा सुधार किये जाने पर उद्यमी बंधुओ द्वारा सराहना व्यक्त करते हुए ख़ुशी व्यक्त की गयी।

 

बैठक में व्यापारी बंधुओ द्वारा पार्किंग की समस्या पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर के अंदर हमारे कुछ पार्किंग स्थल निर्माणधीन है कुछ स्थलों का चयन किया जा रहा है तथा कुछ स्थलों का टेंडर हो चुका है जल्द ही इस समस्या से शहरवासियो को निजात मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज, उपायुक्त उद्योग करुणा राय, अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती वर्तिका, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी श्री हरदयाल अहिरवार, सुबोध कुमार, सहायक श्रर्मायुक्त एस एन नागेश, क्षेत्राधिकारी सदर श्री दीपक यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव श्री संजय गौतम सहित उद्यमी श्री ज्ञानेंद्र प्रधान, श्री निमेश सोमानी, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, श्री सौमित गुप्ता, श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री डेविड आचार्य, श्री सिंघल व सम्बंधित विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *