श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ के आदेश के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.08.2025 को श्री मधुपनाथ मिश्र क्षेत्राधिकारी महोदय बीघापुर द्वारा सर्किल के प्रत्येक थानो पर नियुक्त आरक्षी/ मु0आ0 (अपराध ) मुहर्रिरो के साथ आरोप पत्र/ अंतिम रिपोर्ट, मा0 न्यायालय में दाखिला के संबंध में गोष्ठी की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। Post navigation नागरिक सुरक्षा कोर में वार्डेन बनकर करें सेवा, आमंत्रित हैं आवेदन मदमस्त अधिकारियों का काला चेहरा: नियम ताक पर, न्याय का मजाक